You are currently viewing गन्ना किसानों का उग्र आंदोलन जारी, जालंधर फगवाड़ा हाईवे जाम, 450 किसानों पर केस दर्ज

गन्ना किसानों का उग्र आंदोलन जारी, जालंधर फगवाड़ा हाईवे जाम, 450 किसानों पर केस दर्ज

गन्ना किसानों का उग्र आंदोलन जारी, जालंधर फगवाड़ा हाईवे जाम, 450 किसानों पर केस दर्ज

 

जालंधर ( PLN)गन्ने की 417 करोड़ रुपये की बकाया राशि को लेकर पंजाब में गन्‍ना हज़ारों किसानों ने फगवाड़ा- जालंधर नेशनल हाईवे पर कल से डेरा डाल दिया है।हजारों गन्ना किसानों ने पंजाब सरकार की नीतियों के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं। हाईवे जाम करने के अपराध में पुलिस द्वारा सोमवार रात को 450 किसानों पर नेशनल हाईवे जाम करने के आरोप में केस भी दर्ज किया गया है।

इतनी सर्दी के बावजूूूद किसानों ने रात हाईवे पर गुजारी। मंगलवार की तरह बुधवार सुबह से भी ही यातायात पूरी तरह से बाधित है।

इससे जहां लुधियाना-जालंधर नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं वहीं लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

किसानों को मनाने में के लिए सर्दी के बावजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट रहे है।

किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए है। उन की चेतावनी है कि बकाये का तुरंत भुगतान होगा तभी यहां से हटेंगे। 

 दरअसल प्राइवेट चीनी मिल मालिक 35 रुपये कम कीमत पर गन्ना खरीदना चाहते हैं। वे यह राशि सरकार की तरफ से देने का दबाव बना रहे हैं। पंजाब सरकार 310 रुपये, उत्तर प्रदेश 320 और हरियाणा सरकार 330 रुपये भाव दे रही है, जबकि प्राइवेट मिल मालिक 275 रुपये प्रति क्विंटल भाव देने पर अड़े हैं।

इसी बात से गुस्साए गन्ना किसानो ने पहले चीनी मिलाें के समक्ष धरना दिया और अब हाईवे जाम कर दिया है। 

आज सुबह से ही भारतीय किसान यूनियन दोआबा, गन्ना संघर्ष कमेटी दसूहा, माझा संघर्ष कमेटी, लोक भलाई इंसाफ वेलफेयर सोसायटी, जम्हूरी किसान सभा, गन्ना संघर्ष कमेटी धूरी, भारतीय किसान यूनियन सिद्धुपुर, भारतीय किसान यूनियन, दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के किसानों ने धरना जारी रखा हुआ है।