You are currently viewing इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया की बड़ी मुश्किलें. कोर्ट ने जारी किया गैरजमानती वारंट..

इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया की बड़ी मुश्किलें. कोर्ट ने जारी किया गैरजमानती वारंट..

जालन्धर(PLN)बीबी भानी स्कीम के फ्लैट नंबर 12 ए के अलाटी दर्शन लाल नरुला से संबंधित केस में जिला उपभोक्ता अदालत की अवमानना के चलते इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के नवनियुक्त चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के गैरजमानती वारंट जारी किए हैं। गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद ट्रस्ट के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं तथा 28 अगस्त से पहले पहले अलाटी को अदालत के आदेशों के अनुसार भुगतान करना जरुरी होगा।बीबी भानी काम्पलैक्स सोसायटी के प्रधान दर्शन सिंह अहूजा ने कहा कि 2010 में अलाटी दर्शन लाल को फ्लैट अलाट हुआ था। जिसके बाद अलाटी ने 6 लाख 51 हजार 482 रुपये का भुगतान किया और उसे यह फ्लैट 2012 में सुपुर्द करना था। जिसमें ट्रस्ट असफल रहा। यह मामला जिला उपभोक्त अदालत में जाने के बाद 27 फरवरी 2019 को अलाटी के पक्ष में फैसला सुनाया गया मगर अभी तक इसका भुगतान नहीं किया गया था।जिला उपभोक्ता अदालत के आदेशों की अवमानना करने पर दर्शन लाल द्वारा एक्सीक्यूशन दायर की गयी जिसमें 24 जुलाई 2019 को ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के गैरजमानती वारंट जारी कर दिए गए।