You are currently viewing इनोसैंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने बैटमिंटन और कराटे में लगाई पदकों की झड़ी

इनोसैंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने बैटमिंटन और कराटे में लगाई पदकों की झड़ी

 

 

जालन्धर: इनोसैंट हार्ट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने बैडमिंटन और कराटे में लगातार अपना दबदबा बनाते हुए पदकों की झड़ी लगा दी। अभिनव ठाकुर ने पंजाब स्टेट बैडमिंटन मुकाबले में अंडर-17 वर्ग के डबल मुकाबले में स्वर्ण पदक और अंडर-19 सिंगल में रजत पदक जीता। कराटे चैम्यिनशिप में लोहारां के छठी कक्षा के दिवांशू भल्ला ने स्टेट कराटे चैम्यिनशिप में स्वर्ण पदक जीता जबकि जी.एम.टी. ब्रांच के गुरतेज सिंह ने अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण पदक और समर्थ रखेजा ने अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल का नाम रौशन किया।

विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर डायरेक्टर प्रिंसिपल धीरज बनाती ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और दोनों खेलों के कोचों के प्रयासों की प्रशंसा की। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डॉ. अनूप बौरी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और इस प्रकार मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।