You are currently viewing इनोसैंट हार्ट्स के लिटल शैफ्स ने ‘सैंडविच डैकोरेशन’ में दिखाई अपनी प्रतिभा

इनोसैंट हार्ट्स के लिटल शैफ्स ने ‘सैंडविच डैकोरेशन’ में दिखाई अपनी प्रतिभा

जालन्धर: इनोसैंट हार्ट्स के चारों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, द रॉयल वर्ल्ड इंटरनैशनल स्कूल) के इनोकिड्स के प्री-प्राईमरी विंग के के.जी. 2 में ‘सैंडविच डैकोरेशन’ प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

बच्चों ने विभिन्न आकार के सैंडविच बनाए जिसमें टैडी बियर, बटर फ्लाई फिश, ट्रेन, ट्री, हट, बैग आदि आकृतियां आकर्षक ढंग से प्रस्तुत की गईं। इस प्रतियोगिता में के.जी. 2 ‘अ’ में गुणवीन, स्वास्तिक, शौर्य, के.जी. 2 ‘बी’ में प्रियांशी कपानिया, प्रीशा सूरी, के.जी. 2 ‘सी’ में आराध्या कोहली, साक्षी, के.जी. 2 ‘डी’ में प्रणिका अरोड़ा, कृशा चोपड़ा, निखलेश चौहान (जी.एम.टी.) प्रथम स्थान पर रहे।

लोहारां में के.जी. 2 ‘अ’ में हरीत्वी, के.जी. 2 ‘बी’ में दैविक गुप्ता, के.जी. 2 ‘सी’ में पूर्वी बत्तरा, के.जी. 2 ‘डी’ में महरदीप प्रथम रहे। कैंड जंडियाला रोड में के.जी. 2 ‘अ’ में कबीर, भानू शर्मा, हिमाकश राणा व के.जी. 2 ‘बी’ में में स्नेहा जैन व आर्यन प्रथम स्थान पर रहे।

इनोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.) अलका अरोड़ा (लोहारां), सोनाली (सी.जे.आर.) व पूजा राणा (द रॉयल वर्ल्ड) ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता करवाने का उद्देश्य बच्चों के भीतर छिपी आंतरिक प्रतिभा को उजागर करना तथा उनकी सृजनात्मक प्रवृत्ति को बढ़ावा देना है। उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की।