You are currently viewing इनोसैंट हार्टस इनोकिड्स में ‘विवेशियस वाइब्रैंस’ कार्यक्रम आयोजित, डा. अनूप बौरी ने मुख्यातिथि  SHO विमलकांत को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

इनोसैंट हार्टस इनोकिड्स में ‘विवेशियस वाइब्रैंस’ कार्यक्रम आयोजित, डा. अनूप बौरी ने मुख्यातिथि SHO विमलकांत को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

इनोसैंट हार्टस के इनोकिड्स (कैंट जंडियाला रोड ब्रांच) के नन्हें-मुन्नों ने ‘विवेशियस वाइब्रैंस’ कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि की भूमिका विमलकांत (एस.एच.ओ. जमशेर खास) ने निभाई। इस मौके पर इनोसैंट हार्टस के सचिव डा. अनूप बौरी, कार्यकारी डायरैक्टर ऑफ स्कूल्स श्रीमती शैली बौरी, कार्यकारी डायरैक्टर ऑफ कॉलेज श्रीमती आराधना बौरी व श्री वरुण कपूर उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम का शुभारम्भ के.जी.-2 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ। तत्पश्चात बच्चों ने व्यायाम की महत्ता बताते हुए वैस्टर्न डांस प्रस्तुत किया। के.जी.-2 ‘अ’ द्वारा प्रस्तुत सूफी डांस ‘सजदा तेरा सजदा’ आकर्षण का केन्द्र रहा। बच्चों ने रंग-बिरंगे प्रॉप्स का प्रयोग करते हुए अम्ब्रेला डांस प्रस्तुत किया।

 

कार्यक्रम के अंत में भांगड़ा करते हुए बच्चों ने अपने अभिभावकों को भी थिरकने को मकाबूर कर दिया। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘सालसा नृत्य’ ने अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डा. अनूप बौरी तथा श्री वरुण कपूर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

नन्हें बच्चों ने मंच का संचालन बाखूबी से निभाया। वोट ऑफ थैंक्स निकिता कपूर (इंचार्का इनोकिड्स सी.जे.आर.) ने किया। मुख्यातिथि ने अध्यापिकाओं द्वारा करवाई गई मेहनत तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने मैनेजमैंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह विद्यार्थियों के आत्मविश्वास से बहुत प्रभावित हुए हैं।