You are currently viewing इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में 355 विद्यार्थी सम्मानित, विधि जैन को स्टूडेंट ऑफ द इयर अवाॅर्ड देकर किया गया सम्मानित

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में 355 विद्यार्थी सम्मानित, विधि जैन को स्टूडेंट ऑफ द इयर अवाॅर्ड देकर किया गया सम्मानित

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाउन के एनुअल फंक्शन में इनोसेंट हार्ट्स के सेक्रेटरी डॉ. अनूप बौरी और मुख्यातिथि मेयर जगदीश राज राजा ने 355 बच्चों को सम्मानित किया इसअवसर पर गॉड ऑफ ऑनर दिनेश अग्रवाल थे। समारोह की शुरुआत बच्चों ने शिव आराधना से की। वर्ष 2017-18 में 10वीं व 12वीं क्लास में 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। विधि जैन की अकेडेमिक्स व कल्चरल गतिविधियों की परफाॅर्मेंस देखते हुए उसे स्टूडेंट ऑफ द इयर अवाॅर्ड देकर सम्मानित किया गया। छात्रवृति की राशि अर्चित व ध्रुव अग्रवाल की याद में उनके पिता दिनेश अग्रवाल ने 5100 रुपए कैश प्राइज दिया। करीब 355 बच्चों को सम्मानित किया गया। वर्ष 2017-18 में टेरेसा हाउस ने रनिंग ट्राफी प्राप्त की।

मेयर जगदीश राज राजा ने कहा कि स्टूडेंट्स को पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। अगर किसी भी कदम पर हमारे मन में नेगेटिविटी आ जाए तो हम कभी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे। इसलिए हमेशा यही सोचें कि मैं ये कर सकता हूं और इसी सोच के साथ आगे बढ़ें।

स्टूडेंट्स को पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए : मेयर


स्टूडेंट्स कल्चरल में कर रहे बेहतरीन प्रदर्शन…डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. धीरज बनाती ने कहा कि स्कूल के स्टूडेंट्स अकेडेमिक्स व कल्चरल गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में बताया। स्कूल मैगजीन ‘न्यूज एंड व्यूज’ का भी विमोचन किया। यहां इनोसेंट हार्ट्स के सेक्रेटरी डॉ. अनूप बौरी मौजूद रहे।