You are currently viewing आसमान से गिरा 15 किलो का पत्थर, 5 KM दूर तक आई आवाज, चिपक रही चुम्बक.पूजा शुरू.CM भी पत्थर देख चौक गए

आसमान से गिरा 15 किलो का पत्थर, 5 KM दूर तक आई आवाज, चिपक रही चुम्बक.पूजा शुरू.CM भी पत्थर देख चौक गए

 

बिहार के मधुबनी में एक अजीबोगरीब घटना से लोगों में दहशत है. यहां लौकही थाना क्षेत्र के कौरयाही गांव में एक धान के खेत में एक 15 किलो का पत्थर मिलने से दहशत है. लोगों का दावा है कि यह पत्थर आसमान से गिरा और जमीन में धंस गया. इस घटना पर इलाके में हर कोई हतप्रभ है. 

पत्थर को लेकर लोगों तरह- तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. कोई इसे भगवान का चमत्कार कह रहा है तो कोई एलियन से जुड़ी बातें बता रहा है. खेत से धंसे पत्थर को जब निकाला गया तो वहां करीब तीन फुट का गड्ढा बन गया. 

पत्थर को लेकर लोगों तरह- तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. कोई इसे भगवान का चमत्कार कह रहा है तो कोई एलियन से जुड़ी बातें बता रहा है. खेत से धंसे पत्थर को जब निकाला गया तो वहां करीब तीन फुट का गड्ढा बन गया. 

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि पत्थर के आसमान से गिरने की बात स्थानीय लोग बता रहे हैं. पत्थर में चुंबकीय गुण भी है. इस पर चुंबक भी चिपक रहा है. इसलिए इसे जांच के लिए भेज दिया गया है. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सोमवार को मधुबनी के लौकही में आसमान से खेतों में गिरे काले पत्थर को बिहार संग्रहालय में रखा जाएगा, ताकि आम लोग इस पत्थर को देख सकें।

गौरतलब हो कि लौकही के एक खेत में यह पत्थर गिरा, जहां पर किसान काम कर रहे थे। पत्थर गिरने के बाद वहां से धुआं निकलने लगा। किसानों की सूचना पर सरकार के पदाधिकारी वहां पहुंचे और पत्थर को ले आए। एक भूगोलवेत्ता ने कहा कि इतने बड़े आकार का पत्थर गिरना मामूली बात नहीं है। पत्थर के विशेष अध्ययन करने पर ही कुछ कहा जा सकता है। इस पत्थर पर चुम्बक चिपक जा रहा है।  

आसमान से गिरे काले पत्थर को लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल इसे जिला कोषागार में रखा जाएगा। इसे अहमदाबाद, इसरो या बिहार सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पत्थर को फिलहाल सुरक्षित रखा गया है, ताकि जांच के बाद पता चल सके कि आखिर यह क्या चीज है। उन्होंने बताया कि पत्थर को मुख्यालय मंगा लिया गया है।