You are currently viewing अच्छी ख़बर – कैप्टन सरकार जल्द भरने जा रही पंजाब के इस सरकारी डिपार्टमेंट में खाली पड़े 185 पद, मंत्रीमंडल ने लगाई फैंसले पर मोहर, केंद्र पर 3.46 करोड़ और 0.50 करोड़ राज्य सरकार पर पड़ेगा वितीय बोझ

अच्छी ख़बर – कैप्टन सरकार जल्द भरने जा रही पंजाब के इस सरकारी डिपार्टमेंट में खाली पड़े 185 पद, मंत्रीमंडल ने लगाई फैंसले पर मोहर, केंद्र पर 3.46 करोड़ और 0.50 करोड़ राज्य सरकार पर पड़ेगा वितीय बोझ

चंडीगढ़: कैप्टन सरकार ईएसआई अस्पतालों तथा डिस्पेंसरियों में डाक्टरों और पैरामैडीकल स्टाफ के खाली पड़े 185 पदों को भरने जा रही है। फिलहाल अस्पतालों में 55 डाक्टरों और 130 पैरा मैडीकल स्टाफ के खाली पदों पर रेगुलर नियुक्ति नही की जाएगी। नियुक्त हुए डाक्टरों और स्टाफ को रेगुलर होने तक ठेके पर रखा जाएगा। 

वही वित्त की बात करे तो केंद्र सरकार की तरफ से 3.46 करोड़ रुपए अदा करेगा। और अन्य 0.50 करोड़ कैप्टन सरकार पर वितीय बोझ पड़ेगा। पंजाब मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में इस बड़े फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है ।

आपको बता दें कि  पंजाब भर के लगभग 12.92 लाख लोग इम्प्लाइज स्टेट इंश्योरेंस (ई.एस.आई.) स्कीम के अंतर्गत आने वाले लगभग 12.92 लाख लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सहायता मिलेगी।