You are currently viewing भारी भरकम तनख्वाह से जब नही भरा मन तो शुरू किया रिश्वत का खेल, विजिलेंस का ढहा ऐसा कहर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पहुंचा जेल

भारी भरकम तनख्वाह से जब नही भरा मन तो शुरू किया रिश्वत का खेल, विजिलेंस का ढहा ऐसा कहर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पहुंचा जेल

4500 रुपये की घूस ले रहा था ए एस आई,पकड़ा गया।

PLN लुधियाना: (राजेश भंडारी) पैसे की लालसा इंसान को कितना निचे गिरा देती है, इसका उदाहरण उस समय देखने मिला जब विजिलेंस आर्थिक शाखा ने महज 4500 रुपये की रिश्वत लेते गुरमीत सिंह नाम के एक ए एस आई को रंगे हाथों दबोच लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित जिम्मी पॉल नाम के एक शख्स के साथ 19.6.2017 में कुछ लोगो ने मारपीट की थी।जिसकी शिकायत जिम्मी पॉल ने चोंकी जीवन नगर में दर्ज करवाई थी। पर इतना समय बीतने पर अभी तक पुलिस की ओर से चालान पेश नही किया गया था। जब पीड़ित जिम्मी पॉल द्वारा जीवन नगर चोंकी में तैनात ए एस आई गुरमीत सिंह को चालान पेश करने के लिए कहा गया, तब गुरमीत सिंह द्वारा चालान पेश करने की एवज में पीड़ित से 5000 रुपये की रिश्वत मांगी गई। जिस पर सौदा 4500 रुपये में तय हो गया।

इसके बाद जिम्मी पाल ने इस सौदे की सुचना विजीलेंस विभाग को दे दी। जिस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुये विभाग ने ट्रैप लगा कर गुरमीत सिंह को चोंकी जीवन नगर में 4500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद विजिलेंस द्वारा गुरमीत सिंह पर परवेंशन ऑफ कुरप्शन के अधीन मुकदमा दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू करदी गयी है।