जालंधर के बस्ती शेख में गुंडागर्दी. जमकर बरसाई तलवारें. बाइक को लगाई आग. कार के तोड़े शीशे
Aman Bagga
जालंधर के बस्ती शेख में गुंडागर्दी. जमकर बरसाई तलवारें. बाइक को लगाई आग. कार के तोड़े शीशे
जालंधर (PLN) जालन्धर वेस्ट हलके में पड़ते बस्ती शेेेख कुछ युवकों द्वारा गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है युवकों ने तलवारें चलाई और कारों के शीशे तोड़ डाले।
यहां तक एक मोटरसाइकिल को आग लगा दी । हमलावारो की गुंडागर्दी देख इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने बताया कि गली में कार खड़ी करने को लेकर कुछ युवकों ने तलवारों से हमला कर दिया। मामले को देखते हुए थाना 5 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गई।